तो अच्छा होगा (To Achchha Hoga)

दोस्तों, मैं फिर से हाजिर हूँ अपनी कलम के साथ। अभी तक अंग्रेजी में आलेख लिखे थे। इस बार सोचा कुछ नया किया जाए, तो कुछ हिंदी/उर्दू में लिखने का मन बनाया। इस ब्लॉग पर ये मेरी पहली हिंदी+उर्दू की रचना है। हालांकि ये मेरी पहली रचना नहीं है, इसके पहले भी इससे बुरी रचनाएँ कीं तब जाकर इस स्तर तक ही पहुँच पाया हूँ। बाकी, आप खुद बताइयेगा कि ये कैसी लगी। मेरी इस रचना का शीर्षक है "तो अच्छा होगा"।